Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बनास नदी में नहाने गये पिता-पुत्र में से पुत्र की डूबने से मौत

बनासकांठा जिले के कांकरेज तहसील के टोटणा गांव से गुजरती बनास नदी में नहाने गये पिता-पुत्र में से नदी के तेज प्रवाह में अचानक डूब जाने की वजह से सनसनी मच गई । पिता की नजर के सामने ही पुत्र की मौत से परिवार में शोक की लहर फैल गई और पूरे क्षेत्र में घटना की वजह से सनसनी मच गई ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बनासकांठा जिले के कांकरेज तहसील के कसरा गांव के पिता पुत्र टोटणा असालाडी के पास गुजरती बनास नदी में रविवार को नहाने के लिए गये थे ।
हालांकि, नदी में पानी का राजस्व और तेज प्रवाह होने की वजह से पुत्र अल्ताफखान अचानक संतुलन गंवाने पर पानी में डूब गया और डूब गया । पुत्र को तेज प्रवाह से बचाने में बुजुर्ग पिता महेबूबखान बलोच भी असफल रहा । जिसकी वजह से आखिर में २० वर्षीय अल्ताफखान नदी के पानी में डूब जाने की वजह से मौत हुई थी । इस घटना की वजह पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । पुत्र की मौत को लेकर बलोच परिवार में शोक की लहर फैल गई तो स्थानीय ग्रामीणों में सनसनी मच गई । इस घटना मामले में थरा पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ચૂંટણી ખર્ચ માટે ભાજપાનો ૨૦૦ કરોડનું ફંડ ઉઘરાવવાનો ટાર્ગેટ

aapnugujarat

બારડોલીમાં ધારાસભ્યના પુતળાનું દહન : ગૌમાતા વિરૂદ્ધના નિવેદનથી રોષ

aapnugujarat

નોટબંધીના લીધે આવાસોની કિંમત ઘટી : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1