Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उज्‍ज्‍वला के 32 लाख परिवारों को मुफ्त मिलेगा दूसरा सिलिंडर : झारखंड सीएम दास

सितंबर में विधानसभा चुनाव के घोषणा की आहट के बीच बुधवार को मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की अगुआई में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें बिजली-सड़क-शिक्षा समेत किसानों के मुद्दे से संबंधित 19 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। बैठक में लिए गए बड़े फैसलों की बात करें तो अब सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ देने का लोकलुभावन फैसला किया है। समाप्ति के कगार पर पहुंची विधानसभा में अब बगैर डीसी बिल के भी विधायक फंड की निकासी हो सकेगी।
राजधानी रांची में हुई इस महत्‍वपूर्ण बैठक में अलग- अलग विभागों के कई प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई गई। ग्वाला (मुस्लिम) को नुसूची 2 में गद्दी जति के साथ रखा गया है। DMFT के तहत 385 करोड़ की जलापूर्ति योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्‍वला योजना के लाभुकों को वर्ष 2019-20 में दूसरा रिफिल भी सरकार मुफ्त देगी। 31.5 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। जिनके पास छोटा सिलिंडर (5 किलो) है उन्हें दो रिफिल मिलेंगे और बड़ा सिलिंडर (14.2 किलो) वालों को एक सिलिंडर दिया जाएगा। बता दें कि प्राय: कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है, लेकिन बीते दिन भाजपा कोर कमेटी और विधायक दल की बैठक के कारण इसे आगे बढ़ाया गया।

Related posts

ગોપાલ ચાવલા સાથે સિદ્ધુની તસ્વીર વિવાદ : સ્વામીએ કહ્યું રાસુકા હેઠળ ધરપકડ કરો

aapnugujarat

पीड़िता की कार को टक्कर मारने का मामला : कुलदीप सिंह सेंगर,भाई मनोज समेत अन्य पर हत्या का केस दर्ज

aapnugujarat

એમએસપી પ્રાપ્તિ મોડલ પર ફેરકામગીરી શરૂ કરી દેવાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1