Aapnu Gujarat
રમતગમત

ब्राजील स्ट्राइकर गेब्रिएल जीसस पर दो महीने का लगा अंतरराष्ट्रीय बैन

ब्राजील स्ट्राइकर गैबरिएल जीसस को गत माह कोपा अमेरिका में आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में दक्षिण अमेरिकी फुटबाॅल परिसंघ (कॉनमीबॉल) ने दो महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल से निलंबित कर दिया है। मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी पर साथ ही संगठन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 30 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। कॉनमीबॉल ने जारी बयान में इसकी जानकारी दी है। 
कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू के खिलाफ रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गये मैच में जीसस को रेफरी रॉबटरे टोबारा ने कार्लोस जम्ब्रानो के साथ उलझने के लिये दो बार येलो कार्ड दिखाया था। 22 साल के फुटबाॅलर ने पिच से जाते समय मैच अधिकारियों के लिए बनाए गय अस्थायी डग आउट पर घूंसा मारा था जिसे वीडियो रेफरी (वार) तकनीक पर देखा गया था। 
जीसस ने अपने व्यवहार के लिए बाद में माफी मांगी थी और पत्रकारों को कहा था कि उन्हें अभी परिपक्व होने में समय लगेगा। 
ब्राजीली फुटबाॅल परिसंघ पर भी 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। कॉनमीबॉल ने इससे पहले लियोनल मैसी को भी कोपा अमेरिका आयोजकों पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में तीन महीने के लिये निलंबित किया था।

Related posts

PKL : गुजरात फॉर्चून ने बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराया

aapnugujarat

पिछले साल कम टेस्ट क्रिकेट खेलने से स्मिथ की फॉर्म खराब : लाबुशैन

editor

આજથી આઇપીએલનો ધમાકેદાર પ્રારંભ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1