Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान ने भारत के साथ निलंबित किया द्विपक्षीय व्यापार

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य के पुनर्गठन से पाकिस्तान बौखला गया है । पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को सस्पेंड कर दिया है । इसके अलावा उसने भारत के साथ डिप्लोमैटिक रिलेशंस को डाउनग्रेड कर दिया है यानी राजनयिक संबंध का दर्जा घटा दिया है । इसका मतलब है कि वह भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजेगा और नई दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुलाएगा । बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नैशनल सिक्यॉरिटी कमिटी की बैठक बुलाई थी, जिसमें ये फैसले हुए । बैठक में फैसला लिया गया कि भारत के साथ डिप्लोमैटिक रिलेशंस को डाउनग्रेड किया जाएगा । इसके अलावा भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को सस्पेंड किया जाएगा । बैठक में यह भी फैसला हुआ कि भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों और व्यवस्थाओं (समझौतों) की समीक्षा होगी और मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाया जाएगा । इसके अलावा पाकिस्तान ने १५ अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है । बता दें कि भारत ने संविधान के अनुच्छेद ३७० के उन प्रावधानों को खत्म कर दिया है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को कई तरह के विशेषाधिकार मिले हुए थे । इसके अलावा राज्य को २ केंद्रशासित भागों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया है । इससे पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहा है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को संसद में कहा था कि कश्मीर पर लिए गए फैसलों के बाद भारत में पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं । उन्होंने यहां तक कहा कि इससे परमाणु हथियार से संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच मौजूदा तनाव में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है । पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी तो इमरान से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ युद्ध से नहीं डरना चाहिए । चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को अपमान और युद्ध में से किसी एक को चुनना होगा । उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को पूरी तरह से खत्म करने की भी मांग की ।

Related posts

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी गुरुवार से 2 दिवसीय पाक दौरे पर

aapnugujarat

इमरान ने PM मोदी को खुश करने के लिए किया कश्मीर का सौदा : रेहम खान

aapnugujarat

कोरिया पर भड़का जापान अब सबक सिखाने का समय

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1