Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शिवराज ने हिंसा के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान फैली हिंसा के लिए शिवराज ने कांग्रेस को दोषी ठहराया हैं । शनिवार से उपवास पर बैठे शिवराज ने कहा कि वह दिल से किसानों के साथ हैं । उन्होंने उपवास के लिए महात्मा गांधी के दर्शन का हवाला देते हुए कहा कि खुद को कष्ट देने से नैतिक बल बढ़ता हैं और असामाजिक तत्व अलग-थलग पड़ते हैं । ऐसी सूचनाएं आ रही थी कि किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहाण उपवास तोड़ सकते हैं । हालांकि इंटरव्यू में शिवराज ने इसके कोई संकेत नहीं दिए । सीएम ने मध्यप्रदेश में भड़की आग के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस पर आरोप लगाया हैं । उन्होंने कांग्रेस की महिला विधायक के उस विडियों का भी जिक्र किया जिसमंे उन्हें भीड़ को आग लगाने के लिए उकसाते देखा जा रहा हैं । शिवराज सिंह चौहाण ने कहा कि इसके एक नहीं बल्कि अनेकों उदाहरण हैं जिनसे साफ हो चुका है कि हिंसक आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि अनेकों उदाहरण हैं । जिनसे साफ हो चुका है कि हिंसक आंदोलन किसानों का नहूं बल्कि कांग्रेस का था । फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई । इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पुलिस को बेहद संयमित रहने का निर्देश दिया गया था । फिर भी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई । बाद में असामाजिक तत्वों के खिलाफ सस्ती का आदेश दिया गया । शिवराज सिंह ने दावा किया कि हिंसा में शामिल असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हुई हैं । भोपाल के दशहरा ग्राउड में उपवास पर बैठे शिवराज अपनी सरकार भी वहीं से चला रहे हैं । उनका कहना है कि जितना काम वह वल्लभ भवन या अपने बंगले से करते उतना यहां से भी हो रहा हैं । हालांकि शिवराज सिंह ने यह स्वीकार किया कि प्रदेश में अलग अलग जगहों पर किसानों के संगठन पहले से ही आंदोलनरत हैं ।

Related posts

બંગાળમાં ટીએમસીના કાર્યકરોએ ભાજપ કાર્યાલય ફૂંકી માર્યું

editor

માર્ચ સુધી તમામ બેંક એકાઉન્ટને આધાર સાથે જોડવા જરૂરી,

editor

नोएडा के पॉश इलाके में लडकी की हत्या से सनसनी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1