Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शिवराज ने हिंसा के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान फैली हिंसा के लिए शिवराज ने कांग्रेस को दोषी ठहराया हैं । शनिवार से उपवास पर बैठे शिवराज ने कहा कि वह दिल से किसानों के साथ हैं । उन्होंने उपवास के लिए महात्मा गांधी के दर्शन का हवाला देते हुए कहा कि खुद को कष्ट देने से नैतिक बल बढ़ता हैं और असामाजिक तत्व अलग-थलग पड़ते हैं । ऐसी सूचनाएं आ रही थी कि किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहाण उपवास तोड़ सकते हैं । हालांकि इंटरव्यू में शिवराज ने इसके कोई संकेत नहीं दिए । सीएम ने मध्यप्रदेश में भड़की आग के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस पर आरोप लगाया हैं । उन्होंने कांग्रेस की महिला विधायक के उस विडियों का भी जिक्र किया जिसमंे उन्हें भीड़ को आग लगाने के लिए उकसाते देखा जा रहा हैं । शिवराज सिंह चौहाण ने कहा कि इसके एक नहीं बल्कि अनेकों उदाहरण हैं जिनसे साफ हो चुका है कि हिंसक आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि अनेकों उदाहरण हैं । जिनसे साफ हो चुका है कि हिंसक आंदोलन किसानों का नहूं बल्कि कांग्रेस का था । फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई । इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पुलिस को बेहद संयमित रहने का निर्देश दिया गया था । फिर भी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई । बाद में असामाजिक तत्वों के खिलाफ सस्ती का आदेश दिया गया । शिवराज सिंह ने दावा किया कि हिंसा में शामिल असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हुई हैं । भोपाल के दशहरा ग्राउड में उपवास पर बैठे शिवराज अपनी सरकार भी वहीं से चला रहे हैं । उनका कहना है कि जितना काम वह वल्लभ भवन या अपने बंगले से करते उतना यहां से भी हो रहा हैं । हालांकि शिवराज सिंह ने यह स्वीकार किया कि प्रदेश में अलग अलग जगहों पर किसानों के संगठन पहले से ही आंदोलनरत हैं ।

Related posts

Money laundering case : D. K. Shivakumar approaches Delhi HC for bail

aapnugujarat

સીએસઇ રિપોર્ટ:દિલ્હીમાં પાંચ વર્ષમાં સૌથી ઓછું પ્રદૂષણ મુંબઇ, હૈદરાબાદ, બેંગલુરુ, ચેન્નાઇમાં વધ્યું

aapnugujarat

सफाई के बहाने एएमयू से हटा ली गई जिन्ना की तस्वीर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1