Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दीपा को जयललिता के आवास में घुसने से रोका गया

तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार रविवार सुबह पोएस गार्डन पहुंची, लेकिन उन्हें शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के समर्थकों और पुलीस ने उनके बुआ के आवास वेदा निलयम में घुसने नहीं दिया । इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ । वहां काफी भीड भी जुट गई । जयललिता का आवास उनके रिश्तेदारों और उनकी करीबी रही शशिकला के समर्थको के बीच झगडे की वजह है । शशिकला आय से अधिक संपति मामले में फिलहाल जेल में है । जयकुमार ने कहा कि उनका भाई दीपक ने उन्हें दिवंगत सीएम जयललिता के घर में धार्मिक कार्य के लिए बुलाया था उन्होंने कहा कि जब वह यहां पहुंची तो दीपक पहले से ही घर के अंदर थे । इस बीच, दीपक ने इस बात की पुष्टि की वह अपनी बुआ के घर में है और पोएस गार्डन स्थित इस घर पर उनका हक है । दीपक ने कहा, जया सिर्फ मेरी बुआ थी, पोएस गार्डन सिफ मेरा है । वहीं, दीपा ने कहा कि वह तब तक इस इलाके को नहीं छोडेगी, जब तक वेदा निलयम में उनका भाई मौजुद है । बंता दे कि पोएस गार्डन स्थित वेदा निलयम एक २४,००० वर्ग फुट का बंगला है । जयललिता का दिसंबर में निधन हो गया था । इसके बाद शशिकला और जयकुमार इस ९० करोड रुपये की संपत्ति पर अपने अधिकार के लिए लड रहे है ।

Related posts

રાષ્ટ્રપતિ અંકલ મારી માતાને માફ કરી દો : શબનમની માસૂમ પુત્રી

editor

વડાપ્રધાન મોદી ૧૦મીએ પેલેસ્ટાઇન જવા સજ્જ

aapnugujarat

અટલજીની અસ્થિઓ ગંગા નદીમાં લીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1