Aapnu Gujarat
રમતગમત

कनाडा टी20 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ग्लोबल टी20 कनाडा के समाप्त होने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे मैकुलम ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था लेकिन वह विश्व भर के टी20 लीग में खेल रहे थे। 
इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने 101 टेस्ट मैचों में 6453 रन बनाये जिसमें 12 शतक दर्ज हैं। उनका उच्चतम स्कोर 302 रन है। उन्होंने 260 वनडे में 6083 रन बनाये जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2140 रन बनाये। 
मैकुलम ने अपने ट्विटर पेज पर आधिकारिक बयान में कहा, मैं आज गर्व और संतुष्टि के साथ जीटी20 कनाडा की समाप्ति के बाद सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। मैं यूरो टी20 स्लैम में नहीं खेलूंगा और मैं आयोजकों का उनके समर्थन और मेरे फैसले को समझने के लिये आभार व्यक्त करता हूं।

Related posts

न्यूजीलैंड ने बांगलादेश को 2 विकेट से हराया

aapnugujarat

जोकोविक कोरोना पॉजिटिव

editor

વિરાટને કેપ્ટન તરીકે વધારે સમય આપવાની જરુર છે : રૈના

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1