Aapnu Gujarat
રમતગમત

दूसरा टी20: भारत ने विंडीज को (D/L) के आधार पर 22 रन से हराया

फ्लोरिडा के मैदान पर भारतीय टीम ने बारिश प्रभावित दूसरे टी-20 में डीएलएस के माध्यम से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। लाउडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 67 रन बनाने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (107) मारने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वहीं, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत एक बार फिर खुद को साबित करने में नामकाम रहे और मात्र 4 रन पर पवेलियन लौट गए।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी विंडीज टीम की शुरुआत धीमी। रोवमैन पॉवेल के आने के बाद टीम की स्थिति मजबूत हुई। वहीं, विंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस एक बार फिर से शून्य पर पवेलियन लौट गए। सुनील नेरेन 4 तो निकोलस पूरण 19 रन बनाकर आऊट हुए। क्रीज पर जब कैरोन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर थे तभी बारिश आ गई। तब विंडीज ने 4 विकेट गंवाकर 15.3 ओवर में 98 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह मैच डीएलएस के माध्यम से 22 रनों से जीता।

Related posts

हैट्रिक के अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता : कुलदीप

aapnugujarat

કેપટાઉન ટેસ્ટમાં વરસાદ વિલન બનતા રંગમાં ભંગ

aapnugujarat

રાંચીમાં દૂધવાળાના દીકરાએ કરી કમાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1