Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारतीय मूल की डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड के खिताब को अपने नाम किया

भारतीय मूल की 23 वर्षीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड के खिताब को अपने नाम किया। इस दौड़ में दर्जनों मॉडल थीं, लेकिन आखिरकार ताज उनके सिर पर सजा। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल की दो अलग-अलग डिग्रियां हैं और उनका आईक्यू लेवल 146 है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर जीनियस साबित करता है। इसका एक सबूत यह भी है कि उन्हें पांच भाषाओं की जानकारी है। 
मुखर्जी भारत में पैदा हुई थीं और वह जब महज नौ साल की थीं उनका परिवार ब्रिटेन में जाकर बस गया। उन्होंने नॉटिंगम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। मेडिकल साइंस और मेडिसिन व सर्जरी दोनों विषयों पर उनके पास स्नातक की डिग्री है। भाषा के पिता मिता, मां दुर्गा और भाई आर्य मुखर्जी सब 2004 में इंग्लैंड आ गए थे। भारत में ये लोग पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते थे।

Related posts

યુક્રેન-રશિયા યુદ્ધ વચ્ચે અમેરિકાએ સૈન્ય મોકલવાનો ઇનકાર કર્યો

aapnugujarat

સઉદી અરબમાં યોગને રમત તરીકેનો હવે દરજ્જો અપાયો

aapnugujarat

ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1