जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे बिम्बर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से रविवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की गई । भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया । वहीं, पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार सुबह १० बजे सांबा के रामगढ़ में बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी की । बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की । दोनों तरफ ४५ मिनट तक गोलीबारी चलती रही । इस घटना में भारतीय सीमा में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ हैं । बता दें कि हाल के समय में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करने की घटना में तेजी आई हैं । घुसपैठ की कोशिशें भी तेज हुई हैं । हालांकि सेना की मुस्तैदी के कारण उनकी कोशिशें नाकाम हुई हैं । पिछले ४ दिनों से उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ों में १४ आतंकवादी मारे गए हैं । इनमें से एक मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया । सेना यह आरोप लगाती रही है कि पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ मंे आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश करता हैं । पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड़ में कुपवाड़ा जिले के माछिल एवं नौगाम सेक्टरों, बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामुला के उड़ी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया ।
આગળની પોસ્ટ