Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ट्रैक्टर, कम्प्यूटर पाट्‌र्स समेत ६६ प्रोडक्ट्‌स पर घटा जीएसटी रेट

जीएसटी काउंसिल ने कई प्रोडक्ट्‌स पर टैक्स की दरों को रिवाइज करने का फैसला लिया हैं । खात तौर पर किसानों को राहत देते हुए काउंसिल ने ट्रैक्टर कंपोनेंट्‌स को २८ पर्सेट के स्लैब से हटाकर १८ में शामिल करने का फैसला लिया हैं । मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने बताया कि कम्प्यूटर प्रिंटर पर २८ पर्सेट टैक्स की बजाय १८ पर्सेट लगाने का फैसला लिया हैं । यही नही काजू पर टैक्स को भी १८ फीसदी से घटाकर १२ पर्सेट करने का फैसला लिया गया हैं । वित्तमंत्री ने बताया कि काउंसिल की अगली मीटिंग अब अगले रविवार यानी १८ जून को होगी । जेटली ने कहा कि सिनेमा के १०० रुपये से कम के टिकट पर २८ की बजाय १८ पर्सेट का फैसला लिया गया हैं । वहीं इससे अधिक के सिनेमा टिकटों पर २८ फीसदी टैक्स की दर बनी रहेगी । इसके अलावा टेलिकॉम सेक्टर पर १८ पर्सेट टैक्स बरकरार रखने का फैसला लिया गया हैं । बता दें कि इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने इस टैक्स में कटौती की मांग की थी । कटलरी पर १८ की बजाय १२ पर्सेट टैक्स लागू होगा । इंसुलिन पर प्रस्तावित कर को भी १२ से घटाकर ५ पर्सेट कर दिया गया हैं । स्कूल बैग पर प्रस्तावित कर को भी २८ से घटाकर १८ फीसदी कर दिया गया हैं । अगरबत्ती पर टैक्स की दर को भी १२ से घटाकर ५ फीसदी कर दिया गया हैं । सैंनिटरी नैपकिन्स के बारे में पूछे जाने पर वित्तमंत्री ने कहा कि इन बदलावों के अलावा अन्य वस्तुओं पर प्रस्तावित टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं । जेटली ने कहा कि हमें १३३ सामानों पर जीएसटी दर में बदलाव की सिफारिशे मिली थी । इन पर विचार करने के बाद ६६ सामानों पर टैक्स को रिवाइज करने का फैसला लिया गया ।

Related posts

સરકાર હવે ટુકડાઓમાં નથી વિચારતી : વડાપ્રધાન મોદી

aapnugujarat

ભારત અને આર્મેનીયા વચ્ચે થયેલા કરારને કેન્દ્રીય મંત્રીમંડળની મંજૂરી

aapnugujarat

तमिलनाडु में बदमाशों को चप्पल से भगाने वाले दंपती को सीएम ने दिया बहादुरी पुरस्कार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1