Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिहार में बाढ़ का कहर : अब तक १२७ लोगों की मौत हुई

बिहार में बारिश का कहर जारी है । कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं । लाखों लोग प्रभावित हैं । बाढ़ के इस तांडव ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं । इस बीच बाढ़ के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई है । इस कारण से कई ट्रेनें निरस्त हुई हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं । बता दें कि सूबे में अब तक बाढ़ से १२७ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ८२ लाख ८३ हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । बिहार के १३ जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं । बिहार का उत्तरी हिस्सा पिछले करीब एक पखवाड़े से बाढ़ से बेहाल है । कई सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो खेत जलमग्न हो गए हैं । घरों के भीतर पानी बह रहा है तो बाजार और गलियां बंद हैं । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग या तो ऊचें स्थानों पर शरण लिए हुए हैं या फिर अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं । बाढ़ के कारण अब परिवहन सेवाएं भी बाधित हो रही हैं । रविवार को समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, समस्तीपुर दरंभगा के बीच अस्थाई रूप से रेल सेवाओं को स्थगित किया गया है । जलस्तर बढ़ने के कारण यह फैसला लेना पड़ा है । असिस्टेंट इंजिनियर मौके पर हैं । समस्तीपुर डिविजन के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं । जल संसाधान विभाग के प्रवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि कोसी के जलस्तर में वीरपुर बैराज के पास शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कमी आई है । उन्होंने कहा कि इसके बावजूद बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, अधवारा समूह की नदियां, खिरोई और महानंदा राज्य के विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं । इधर, कोसी के जलस्तर पर भले ही कमी हो परंतु कोसी की तेज धारा से सुपौल जिले के कई गांवों में कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है । कटाव के डर से लोग घर छोड़ रहे हैं । कटिहार, सुपौल और अररिया सहित अन्य जिलों में बाढ़ की हालत गंभीर बनी हुई है । पश्चिम चंपारण में लौरिया-नरकटियागंज पथ डायवर्जन टूट जाने से आवगमन ठप है ।
नेपाल से फिर पानी छोड़े जाने के कारण बागमती नदी के साथ कमला नदी में फिर से जलस्तर बढ़ने की आशंका है । इसको लेकर दरभंगा में जिला प्रशासन के जिलाधिकारी ने स्थिति को क्रिटिकल मानते हुए लोगों को सावधान किया है और सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है । इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है । बाढ़ प्रभावित इन १३ जिलों के १२४३ ग्राम पंचायतों में राहत शिविर चलाए जा रहे हैं तथा बाढ़ पीड़ितों के खाने के लिए ८८८ सामुदायिक रसोइयां चलाई जा रही हैं । एनडीआरएफ की २७ कंपनियां बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं ।

Related posts

Police arrests a Maoist couple from Hyderabad

aapnugujarat

ચૂંટણી પહેલા મમતાની વધતી મુશ્કેલી

editor

यूपी का विकास देखकर खुशी होती है : अमित शाह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1