Aapnu Gujarat
રમતગમત

थाईलैंड ओपन : भारत के 5 मुक्केबाजों ने फाइनल में पुहंचकर पक्के किए पदक

भारत के पांच मुक्केबाजों ने बैंकॉक में खेली जा रहे थाईलैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्के कर लिए हैं। इन पांच खिलाड़ियों में से एक महिला खिलाड़ी निखत जरीन और चार पुरुष खिलाड़ी-आशीष कुमार, दीपक, मोहम्मद हुसामुद्दीन और बृजेश के नाम शामिल हैं। वहीं, भारत के तीन मुक्केबाजों का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया। महिलाओं में मंजू रानी (48 किलोग्राम) और भाग्यवती कचारी (75 किलोग्राम भारवर्ग) को सेमीफाइनल में हार से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि पुरुषों में आशीष (69 किलोग्राम भारवर्ग) को फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला। 
एशियाई चैम्पिनयशिप में कांस्य पदक जीतने वाली निखत जरीन ने थाईलैंड की ही जुटामास जितपोंग को 4-1 से मात दे फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में वह एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चांग युआन से भिड़ेंगी। पुरुषों के 49 किलोग्राम भारवर्ग में दीपक ने भूटान के ताशी वांग्दी को 5-० से हराया। फाइनल में उनके सामने उज्बेकिस्तान के मिजार्खामेडोव नोडीर्जोन होंगे। पुरुषों के ही 56 किलोग्राम भारवर्ग में हुसामुद्दीन ने थाईलैंड के अमृत याओडाम को 3-2 से हराया। वहीं 75 किलोग्राम भारवर्ग में आशीष कुमार ने उज्बेकिस्तन के फानाट काखरामोनोव को 4-० से हरा स्वर्ण पदक के मुकाबले में कदम रखा। 81 किलोग्राम भारवर्ग में बृजेश ने थाईलैंड के सारानोन क्लोमपान को नॉक आउट कर फाइनल की राह तय की।

Related posts

વર્લ્ડ કપ જીતનો શ્રેય ધોનીને આપવા પર ભડક્યા હરભજનસિંહ

aapnugujarat

ટોકિયો ઓલિમ્પિક્સ ૨૦૨૦ઃ જાપાન ઈ વેસ્ટમાંથી મેડલ બનાવશે

aapnugujarat

રાશિદ ખાન પોતાના પરિવારને લઈ ચિંતિત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1