Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एन्वायरमेन्टल सेन्सर शहर में ५० जगहों पर कार्यरत होगे

अहमदाबाद स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट कार्यरत करने आज मिली स्मार्टसिटी बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण के निर्णय किए गए हैं । जिसमें शहर में करीब ५० जंक्शन पर एन्वायरमेन्टल सेन्सर कार्यरत करने तथा ४५ लोकेशन पर लोगों को वाइफाइ स्पोट की सुविधा मिलेगी । इसके साथ ही शहर में ११३७ जगहों पर ३२७५ से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यरत करने का निर्णय लिया गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार पालडी इलाके में स्थित कंट्रोलरुम के पीछे के हिस्से में अति आधुनिक कमान्ड एन्ड कंट्रोल सेन्टर में एकसाथ ४० लोगों द्वारा २० बाय १० फूट की विशाल स्कीन पर सभी कार्य पर ध्यान रखा जाएगा । म्युनिसिपल की हद में पार्किग, स्कुल वोर्ड, ओफिस, फायर स्टेशन पंपीग स्टेशन मुख्य चार जगहों पर मिलाकर कुल ११३७ जगहो पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत कीए जाएगे । जिससे लोगों की सुविधा में वृद्धि होगी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के १३० ट्राफिक जंक्शन पर ट्राफिक के नियत्रण में ओटोमेटिक नंबर प्लेट के २१४२ कैमरे तथा रेडलाइट वायोलेशन डीटेक्शन के लिए ५२० कैमरे कार्यरत कर ट्राफिक के नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियंत्रण कर ट्राफिक का निवारण किया जाएगा । शहर के संवेदनशील ९० जगहों पर ३०० से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यरत किए जाएगे । शहर में कुल मिलाकर ६२०० से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगे । शहर में १२६ व्युहात्मक जगों पर ७ बाय ३ मीटर के एलईडी डीसप्ले बोर्ड द्वारा लोगों ने ट्राफिक सरकारी प्रोग्राम और म्युनिसिपल कोर्पोरेशन तथा सरकारी योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।

Related posts

नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज अक्षरधाम मंदिर की रजत जयंती

aapnugujarat

પાલનપુરનાં સલ્લા ગામમાં લગ્ન પ્રસંગે બે જૂથોની વચ્ચે અથડામણ

aapnugujarat

मोटेरा क्षेत्र में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1