Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट चैम्पियनशिप : तीन साल के लिए टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का एलान

आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप तीन साल तक चलेगी। इस दौरान टॉप-9 टीमें जगह-जगह पर टेस्ट सीरीज खेलनी जाएगी। भारतीय टीम इस चैम्पियनशिप की शुरुआत वैस्टइंडीज दौरे से करेगी। वैसे एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से इस चैम्पियनशिप से शुरुआत होनी है। इसके तहत नौ शीर्ष क्रम की टेस्ट टीम छह सीरीज खेलेगी। तीन सीरीज घर में तो तीन विदेशी सरजमीं पर। प्रत्येक सीरीज में 120 अंक होंगे। जो टीम जीतेगी उसे ज्यादा अंक मिलेगी। जिस टीम के 720 से ज्यादा अंक हो गए वह फाइनल में पहुंचेगी।

शेड्यूल :-

— भारत —

जुलाई-अगस्त 2019 : वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैच
अक्टूबर-नवंबर 2019 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट
नवंबर 2019 : बांग्लादेश के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
फरवरी 2020 : न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच
दिसंबर 2020 : ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच
जनवरी-फरवरी 2021 : इंग्लैंड के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट

— ऑस्ट्रेलिया —

जुलाई-अगस्त-सितंबर 2019 : इंग्लैंड में पांच एशेज टेस्ट
नवंबर 2019 : पाकिस्तान के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
दिसंबर 2019-जनवरी 2020 : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट
फरवरी 2020 : बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट
नवंबर-दिसंबर 2020 : भारत के खिलाफ चार घरेलू टेस्ट
फरवरी-मार्च 2021 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच

— इंगलैंड —

जुलाई-अगस्त 2019 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर पांच एशेज टेस्ट
दिसंबर 2019-जनवरी 2020 : दक्षिण अफ्रीका में चार टेस्ट
मार्च 2020 : श्रीलंका में दो टेस्ट
जून-जुलाई 2020 : विंडीज के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2020 : पाकिस्तान के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट
जनवरी-फरवरी 2021 : भारत में पांच टेस्ट मैच

— वेस्ट इंडीज —

जुलाई-अगस्त 2019 : भारत के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
जून-जुलाई 2020 : इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच
जुलाई-अगस्त 2020 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
नवंबर-दिसंबर 2020 : न्यूजीलैंड में तीन टेस्ट मैच
जनवरी-फरवरी 2021 : बांग्लादेश में तीन टेस्ट मैच
फरवरी-मार्च 2021 : श्रीलंका में दो घरेलू टेस्ट

— पाकिस्तान —

अक्टूबर 2019 : श्रीलंका के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
नवंबर-दिसंबर 2019 : ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैच
जनवरी-फरवरी 2020 : बांग्लादेश के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2020 : इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच
दिसंबर 2020 : न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच
जनवरी-फरवरी 2021 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट

— बांग्लादेश —

नवंबर 2019 : भारत में दो टेस्ट मैच
जनवरी-फरवरी 2020 : पाकिस्तान में दो टेस्ट
फरवरी 2020 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2020 : श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच
अगस्त-सितंबर 2020 : न्यूजीलैंड के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
जनवरी-फरवरी 2021 : विंडीज के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट

— न्यूजीलैंड —

जुलाई-अगस्त 2019 : श्रीलंका में दो टेस्ट
दिसंबर 2019-जनवरी 2020 : ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच
फरवरी 2020 : भारत के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
अगस्त-सितंबर 2020 : बांग्लादेश में दो टेस्ट
नवंबर-दिसंबर 2020 : विंडीज के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट
दिसंबर 2020 : पाकिस्तान के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट

— दक्षिण अफ्रीका —

अक्टूबर 2019 : भारत में तीन टेस्ट मैच
दिसंबर 2019-जनवरी 2020 : इंग्लैंड के खिलाफ चार घरेलू टेस्ट
जुलाई-अगस्त 2020 : वेस्टइंडीज में दो दूर के टेस्ट
जनवरी 2021 : श्रीलंका के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट
जनवरी-फरवरी 2021 : पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट
फरवरी-मार्च 2021 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट

Related posts

हमने न्यूजीलैंड दौरे से नाम वापस लेने का सोचा था : मिस्बाह

editor

Shakib Al Hasan Bangladesh 1st batsman to score 1000 runs in World Cup

aapnugujarat

આંતરરાષ્ટ્રીય ક્રિકેટમાંથી સન્યાંસ લેવા અંગે યુવરાજસિંહે કર્યો મોટો ખુલાસો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1