Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर जल्द ही ओप्पो की जगह लेगा बायजूस

भारतीय क्रिकेटर जल्द ही अधिकारिक जर्सी पर नया ब्रांड पहनकर खेलेंगे क्योंकि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने प्रायोजन अधिकार ‘आनलाइन टयूटोरियल फर्म’ बायजूस को सौंप दिए हैं। बीसीसीआई और ओप्पो के बीच 1079 करोड़ रूपए का पांच साल का करार 2017 में हुआ था। 
विराट कोहली और उनकी टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सत्र में नए ब्रांड के नाम वाली जर्सी पहनेंगे। एक सूत्र ने कहा कि यह ट्रांसफर तीन पक्षों ओप्पो, बायजूस और बीसीसीआई के बीच करार है जिस पर गुरूवार को हस्ताक्षर किए गए। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ओप्पो और बायजूस आपस में कमीज के प्रायोजन के करार की शर्तें तय कर रहे हैं। 
सीओए को इस बारे में बता दिया गया है कि वे आपस में इस प्रायोजन के ट्रांसफर की बात कर रहे हैं। मार्च 2017 में ओप्पो ने भारतीय टीम की जर्सी के पांच साल के अधिकार के लिए विवो मोबाइल की 768 करोड़ रूपये की बोली को पछाड़ दिया था।

Related posts

મને શોએબ અખ્તર સામે રમવામાં મુશ્કેલી પડતી હતી : ધોની

aapnugujarat

ઓકલેન્ડ ક્રિકેટ ટેસ્ટમાં ત્રીજા દિવસે ૧૭ બોલ ફેંકાયા

aapnugujarat

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अवधि बढ़ानी चाहिए : मिसबाह

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1