Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ISIS प्रचार मामला : फिलिपींस नागरिक को मिली 10 साल की सजा

संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी की स्थानीय अदालत ने फिलीपींस के नागरिक को सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का प्रचार करने के मामले में दस साल की कैद की सजा सुनायी है। रिपोटर् के अनुसार फिलीपींस के नागरिक पहचान हसन डी ए ए (30) के रूप में हुई है।
वह घरेलू सहायक का काम करता है और उसे आतंकवाद समूह में शामिल होने का दोषी पाया गया। आतंकवाद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उसने सात सोशल मीडिया एकाउंट जिनमें पांच फेसबुक और दो ओर ट्विटर तथा टेलीग्राम मैंसेंजर बनाये हैं।
उसने लोगों से इस्लामिक स्टेट समूह की आर्थिक रूप से सहायता करने को कहा। अदालत ने आरोपी हसन को दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनायी और पांच लाख 45 हजार डालर को जुर्माना लगाया और सजा समाप्त होने के बाद उसे स्वदेश भेजने का आदेश दिया।

Related posts

डार्विन में बंदूकधारी ने की गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या

aapnugujarat

Russia prepared to drop nuclear arms control agreement with US, known as New START : Putin

aapnugujarat

US envoy negotiating with Taliban to hold new talks

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1