Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रातोंरात अलीबाबा के जैक मा बने एशिया के अमीर व्यक्ति

चीन में आर्थिक मंदी के बावजुद, जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है । चीन की ई-कोमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा की कुल संपत्ति अनुमानो से अधिक रातोंरात २.८ बिलियन डोलर ( करीब १७.९ हजार करोड रुपए ) बढ गई । ब्लुमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जैक मा अब एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के १४वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है । अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के मालिक जैक मा की संपत्ति इस साल ५४.५ हजार करोड रुपए बढकर ४१.८ बिलियन डोलर ( करीब २.६ लाख करोड रुपए ) पहुंच गई है । रातोंरात इतनी लंबी छलांग का कारण अलीबाबा की कंपनी के रेवन्यु ग्रोथ का अनुमानो से कई अधिक रहना है । जैक मा के अलीबाबा में १३ प्रतिशत शेयर है जो रेकोर्ड उंचाई पर पहुंच गए । चीन की ओनलाइन शोपिंग और सोशल मिडीया पर एकछत्र राज करने वाली अलीबाबा अब म्युजिक और विडीयो स्ट्रीमिंग में भी हाथ आजमाने जा रही है । अलीबाबा अपनी शोपिंग साइट्‌स में विडियो के जरिए डिजिटल ऐडवटाइजिंग बढा रहा है । अलीबाबा इस हफ्ते इन्वेस्टर्स के साथ मिटिंग में कंपनी के नए प्रयोगो पर बात करने वाले है ।

Related posts

કસ્ટમ ડ્યુટી વધી જતા ટીવી, મોબાઇલ મોંઘા

aapnugujarat

આઈકિયા, હેનીઝ એન્ડ મોરિટ્‌ઝ જેવા રીટેલ સ્ટોર્સમાંથી પણ પેટ્રોલ, ડિઝલ ખરીદવાની સુવિધા મળશે

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૧૧૯ પોઇન્ટ સુધરીને બંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1