चीन में आर्थिक मंदी के बावजुद, जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है । चीन की ई-कोमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा की कुल संपत्ति अनुमानो से अधिक रातोंरात २.८ बिलियन डोलर ( करीब १७.९ हजार करोड रुपए ) बढ गई । ब्लुमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जैक मा अब एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के १४वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है । अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के मालिक जैक मा की संपत्ति इस साल ५४.५ हजार करोड रुपए बढकर ४१.८ बिलियन डोलर ( करीब २.६ लाख करोड रुपए ) पहुंच गई है । रातोंरात इतनी लंबी छलांग का कारण अलीबाबा की कंपनी के रेवन्यु ग्रोथ का अनुमानो से कई अधिक रहना है । जैक मा के अलीबाबा में १३ प्रतिशत शेयर है जो रेकोर्ड उंचाई पर पहुंच गए । चीन की ओनलाइन शोपिंग और सोशल मिडीया पर एकछत्र राज करने वाली अलीबाबा अब म्युजिक और विडीयो स्ट्रीमिंग में भी हाथ आजमाने जा रही है । अलीबाबा अपनी शोपिंग साइट्स में विडियो के जरिए डिजिटल ऐडवटाइजिंग बढा रहा है । अलीबाबा इस हफ्ते इन्वेस्टर्स के साथ मिटिंग में कंपनी के नए प्रयोगो पर बात करने वाले है ।
પાછલી પોસ્ટ