Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आतंकवाद मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मनः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शंघाई को ओपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए वैश्विक सहयोग की अपील की । मोदी ने आतंकवाद को मानव अधिकारों के लिए सबसे खराब बताया । पीएम मोदी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की उपस्थिति में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का आह्वान किया । मोदी ने आतंकवाद का पालन पोषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हुए एससीओ सदस्यों को इससे निपटने के लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया । पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशों के साथ भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं । उन्होंने कहा कि आंतकवाद मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन हैं । आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एससीओ का अहम भाग हैं । उन्होंने कहा कि जब तक हम आतंकियों को ट्रनिंग उन्हें धन उपलब्ध कराने वाले लोगों को नहीं रोकेंगे । आतंकियों की भर्ती को नहीं रोकेंगे । हम आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकते हैं । हमें मिलकर इसके लिए प्रयास करना होगा । एससीओ का इस दिशा में किया गया प्रयास सराहनीय हैं । यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एक नई दिशा तथा शक्ति प्रदान करेगा । पीएम ने साथ ही एससीओ की सदस्यता मिलने पर सभी सदस्य देशों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि यह एशिया में आपसी सहयोग के लिए अहम हैं । उधर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भारत को एससीओ की सदस्यता मिलने पर बधाई दी । उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से पीड़ित रहा हैं । नवाज अपने संबोधन में भारत के प्रति नरम दिखे । नवाज ने कहा कि पाकिस्तान आंतकवाद से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहा हैं । गौरतलब है कि खबरों के मुताबिक नवाज और मोदी से मुलाकात हुई थी । दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल पूछा था ।

Related posts

ડોકલામ વિવાદ વચ્ચે ચીની સેનાનું શક્તિ પ્રદર્શન : યુદ્ધ માટે તૈયાર રહો : જિનપિંગ

aapnugujarat

PM addresses ‘Dialogue of Emerging Markets & Developing Countries’ in Xiamen

aapnugujarat

Demi Lovato reveals that she has brain damage after drug overdose in 2018

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1