Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

अब सीए में सीपीटी की जगह फाउंडेशन एक्जाम

सीए बनने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्‌स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जून-२०१९ में अंतिम कॉमन प्रोफिसिएंशी टेस्ट लिया गया । अब दिसंबर २०१९ से सीए प्रारंभिक सीपीटी परीक्षा फाउंडेशन एक्जाम के नाम से ली जाएगी । इस वर्ष जून में जो विद्यार्थी सीपीटी में फेल हुए हैं, वैसे विद्यार्थी आगामी १६ अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन फाउंडेशन एक्जाम में ऑनलाइन करा सकते है । इसके लिए आईसीएआई की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है । आईसीएआई अहमदाबाद के उपाध्यक्ष फेनिल शाह ने बताया कि जुलाई २०१७ से सीए के तीनों स्तर के कोर्स और एक्जाम में बदलाव की घोषणा की जा चुकी है । ऐसे में सीपीटी में पंजीकरण कराने वालों को चार मौके दिए जा चुके है । इसके लिए इस वर्ष जून का अंतिम मौका था । सीपीटी में फैल होने वालों को अब अनिवार्य रुप से १६ अगस्त तक फाउंडेशन एक्जाम में रजिस्ट्रेशन कराना होगा । एक जुलाई से सीपीटी का नाम बदलकर फाउंडेशन एक्जाम कर दिया है । आईपीसीसी का नाम बदलकर इंटरमीडिएक एक्जाम और सीए फाइनल का सीए फाइनल एक्जाम किया गया है ।

Related posts

कक्षा-१२ साइंस पूरक परीक्षा का परिणाम ३५.६१ प्रतिशत घोषित

aapnugujarat

કેનેડા ભણવા જવામાં ભારતીયોએ રેકોર્ડ કર્યો, 2022માં 2.26 લાખ સ્ટુડન્ટ કેનેડા પહોંચ્યા

aapnugujarat

गुजरात यूनि. कैम्पस में NSUI के कार्यकर्ता ABVP के कार्यकर्ता को मारने आये थे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1