Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

१५ अगस्त के अपने भाषण के लिए मोदी ने लोगों से सुझाव मांगे

इसबार १५ अगस्त का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास है । यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला स्वतंत्रता दिवस है । इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिशें भी की जा रही है । अब पीएम मोदी ने लोगों से १५ अगस्त को होनेवाले उनके भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं । पीएम ने इसके लिए शुक्रवार को ट्‌वीट किया । प्रधानमंत्री ने ट्‌वीट कर कहा, मुझे अपने १५ अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुजावों को शामिल करने में खुशी होंगी । उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से १३० करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे । मोदी ने लिखा, आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें । नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ऐप है, इसे लाखों ने डाउनलोड कर रखा है । इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है । यह ऐप आपको वहां न्यूज ऐंड मैगजीन कैटेगरी में मिलेगा । इसके जरिए पीएम जनता से सीधा संवाद करते हैं । लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में १५ अगस्त को लाल किले की प्राचीर से उनका यह पहला भाषण होगा । बता दें कि लोकसभा चुनाव २०१९ में ५४२ सीटों पर वोटिंग हुई थी । इसमें वे बीजेपी गठबंधन ने ३५२ सीटों पर जीत दर्ज करके पहले ३३६ से ज्यादा बहुमत हासिल किया । वहीं कांग्रेस गठबंधन को ९६ सीटें मिली थी ।

Related posts

બેંગ્લુરુમાં પૂર-વરસાદથી હાહાકાર મચ્યો

aapnugujarat

पीएम मोदीने साल के आखिरी ‘मन की बात’ से राष्ट्र की जनता को किया संबोधित

editor

દાઉદી બોહરા કોમ્યુનિટી દ્વારા આયોજિત આશ્રરા મુબારકા કાર્યક્રમમાં વડાપ્રધાન મોદીનું ભાષણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1