Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली वेस्ट इंडीज दौरे और उसके बाद भी कप्तानी करेंगे

वेस्ट इंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन के लिए जब चयनकर्ता बैठक करेंगे तो स्प्लिट कैप्टंसी (वनडे और टेस्ट टीम के अलग कप्तान) के मसले पर चर्चा हो सकती है । हालांकि, विराट कोहली इस दौरे पर और उसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे । पहले चर्चा थी कि विराट के बजाय वनडे और टी२० में रोहित शर्मा कप्तान बनाए जा सकते हैं लेकिन फिलहाल इस तरह की कोई योजना नहीं है । विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बैट्‌समैन माने जाते हैं । वह अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान वनडे इंटरनैशनल, टी २० और टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व करेंगे । जानकारों के मुताबिक, रविवार को होने वाली सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में इन सभी मामलों पर चर्चा होगी । भारत के पास साल २०१६ में टेस्ट और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान रहे हैं । उस समय महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैच और विराट कोहली टेस्ट मैचों की कप्तानी करते थे । इससे पहले नवंबर २००७ से अक्टूबर २००८ तक अनिल कुंबले टेस्ट कैप्टन और धोनी टी२० और वनडे के कप्तान रहे । हालांकि भारत में स्प्लिट कैंप्टंसी बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई । भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज दौरा अगले महीने ३ अगस्त से शुरू होने वाला है । इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन शुक्रवार को होना तय किया गया था लेकिन उसे टाल दिया गया । भारतीय क्रिकेट के गलियारों में गुरुवार का दिन काफी हलचल वाला रहा । बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी एक कोर्ट केस की वजह से रांची से वापस नहीं आ पाए और सिलेक्टर्स की मीटिंग की टालना पड़ा । एमएसके प्रसाद जो चयन समिति के प्रमुख हैं, अब मुंबई में बैठक की अध्यक्षता करेंगे और रविवार को भी बैठक का संयोजन करेंगे । सीओए की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुसार, चयनसमिति की बैठक बुलाने का अधिकार सचिव को नहीं बल्कि चयन पैनल के अध्यक्ष को होगा । मीटिंग टलने के बाद अब सिलेक्टर्स भी सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं । रिपोर्ट में कहा गया था कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सीरीज से ब्रेक दिया जाएगा जबकि पेसर जसप्रीत बुमराह वनडे और टेस्ट से ब्रेक लेंगे और टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे । प्रशासकों की समिति (सीओए) ने गुरुवार को निर्देश दिया कि अब बीसीसीआई सचिव नहीं बल्कि चयन समिति के अध्यक्ष चयन संबंधी बैठकों के समन्वयक होंगे । इतना ही नहीं, चौधरी के कानूनी पचड़ों की वजह से सीओए ने एक कदम आगे बढ़कर यह भी निर्देश दिया है कि अब से बोर्ड सचिव को किसी भी चयन बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और टीम में किसी भी बदलाव के लिए उनकी स्वीकृति लेना जरूरी नहीं होगा । इस बीच टीम इंडिया को पूरा यकीन है कि वह अपनी बाकी सीरीज और टूर्नमेंट की तरह वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान भी अपनी पूरी एनर्जी और कमिटमेंट के साथ खेलेगी ।

Related posts

મિતાલી રાજે ક્રિકેટમાં નવો વર્લ્ડ રેકોર્ડ બનાવ્યો

editor

અફઘાન ટેસ્ટ માટે રહાણે કેપ્ટન રહેશે

aapnugujarat

Ravindra Jadeja’s wife Rivaba says, He was inconsolable after India’s World Cup exit

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1