Aapnu Gujarat
રમતગમત

निशानेबाजी : अनीश ने जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने यहां जारी ISSF जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। 16 वर्षीय अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 
भारत के दो अन्य निशानेबाज आदर्श सिंह और अग्नेया कौशिक भी अनीश के साथ फाइनल में पहुंचे। लेकिन उन्होंने क्रमश : 17 और नौ का स्कोर किया, जिससे वे चौथे और छठे नंबर पर रहे। रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंकों के साथ रजत और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है।

Related posts

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुने गए मलिक

editor

खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं खेलने के लिए कहना कठिन : सिल्वरवुड

editor

कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे भारतीय शटलर पी. कश्यप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1