Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बड़ोदरा के निकट भायली गांव में चांदीपुरम वाइरस से बच्ची की मौत

बड़ोदरा के निकट भायली गांव में पांच साल की बच्ची का चांदीपुरम वाइरस से मौत होने से प्रशासन में भगदड़ मच गई । मंगलवार को बड़ोदरा जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग की टीम भायली गांव में पहुंच गई थी और गांव में डस्टींग का काम शुरू किया गया । इसके अलावा दाहोद जिले में भी ४ बच्चों में चांदीपुर के संदिग्ध लक्षण देखने को मिले है । जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुवाडा, खंगेला, वटेला और सुरपुर गांव में जांच शुरू कर दी है । चांदीपुर वाइरस अन्य क्षेत्रों में नहीं फैले इसके लिए प्रशासन द्वारा कवायद शुरू की गई है । भायली की पांच साल की बच्ची को कई दिन से बुखार आने के बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर इसे बड़ोदरा शहर के गोत्री क्षेत्र में स्थित जीएमईआरएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी । हालांकि, उपचार के दौरान २८ जून को बच्ची की मौत हुई थी । संदिग्ध चांदीपुरम वाइरस की आशंका की वजह से डॉक्टरों ने इसके सैंपल पूणे की नेशनल इंस्टीट्‌यूट ऑफ वायरोलोजी में भेजा गया था । जिसका सैंपल पाॉजिटिव आने पर अब बड़ोदरा जिला स्वास्थ्य विभाग प्रशासन सक्रिय हो गया है । चांदीपुरम वाइरस के रिपोर्ट बाद दाहोद जिले मुवाडा, खंगेला, वटेला और सुरपुर गांव में चार बच्चों में संदिग्ध चांदीपुरम के लक्षण दिखाई देने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीमें यह गांवों में पहुंच गई थी और चार गांव में जांच की गई थी । इसके अलावा कई बच्चों के रिपोर्ट करके जांच के लिए पूणे की लेब में भेजा गया । इसके अलावा चांदीपुरम वाइरस की वजह से दाहोद जिले के ३४ हजार कच्चे घरों में डस्टींग किया गया है । बड़ोदरा जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उदय तिलावल ने बताया कि, चांदीपुरम वाइरस १४ वर्ष तक के बच्चों में फैलने की संभावना है । २४ से ७२ घंटे में उल्टी, दस्त और बुखार आता है और बच्चे बेहोश हो जाते है । यदि यह लक्षण बच्चों में दिखाई दे तो सरकारी अस्पतालों में तुरंत उपचार लेने के लिए हम लोगों से अपील करते हैं ।

Related posts

साल २०१२ में बीजेपी ने कुछ सीटें कम मार्जिन से जीत ली थी

aapnugujarat

ગુજરાતમાં ૩ દિવસ ભારે વરસાદની આગાહી

editor

અમદાવાદમાં નિરાધાર બાળકો અને મહિલાઓને રાશન કીટનું વિતરણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1