Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भू-माफिया की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं आजम

दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे एसपी नेता और सांसद आजम खान राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं । पिछले कुछ समय में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनकी मुसीबत सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं । एसपी नेता के पैतृक शहर रामपुर का जिला प्रशासन अब राज्य सरकार के ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर आजम खान को भूमि माफिया के रूप में सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहा है । आजम खान और उनके एक सहयोगी के खिलाफ २६ किसानों की ५ हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्लेमाल करने का संगीन आरोप है । रामपुर के अजीम नगर पुलिस थाने में यूपी के राजस्व विभाग ने बीते शुक्रवार को आजम और उनके सहयोगी अलेहसन खान नाम के एक पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । बता दें कि उत्तर प्रदेश में २०१७ में सत्ता संभालने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया की पहचान करने और जमीन कब्जाने से संबंधित लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की थी । नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य आजम खान के खिलाफ ३० से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं ।

Related posts

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु की मेडिकल रिपोर्ट में मिले चोट के निशान

aapnugujarat

આંધ્રપ્રદેશના ભૂતપૂર્વ મુખ્યપ્રધાન કિરણ કુમાર રેડ્ડીની કોંગ્રેસમાં ઘર વાપસી

aapnugujarat

ઉત્તર ભારત ઠંડુગાર : લેહ ખાતે પારો માઈનસ ૧૭.૫ થયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1