Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सूपड़ा साफ होने के बाद विपक्ष को बिहार में कुछ अच्छा होता नहीं दिख रहा : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए सरकार हर मोर्चे पर सक्रिय है लेकिन लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद जिनकी पार्टी भगवान भरोसे हो गई है उन्हें बिहार में कुछ अच्छा होता नहीं दिख रहा। जो लोग महागठबंधन में बड़े भाई बन कर सहयोगी दलों को मनमाने तरीके से लोकसभा चुनाव के समय सीटें बांट रहे थे, उनकी पार्टी का खाता तक नहीं खुला, लेकिन जली हुई रस्सी में इतनी अकड़ है कि वे सहयोगी दलों से राय लिए बिना अभी से मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। महागठबंधन का नेतृत्व जिनके हाथ में है उनके अपने दल में लोकतांत्रिक तरीके से निर्णय करने की परंपरा खत्म हो चुकी है। 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच गई, 40 लाख से ज्यादा गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले, पांच साल में 1177 नई शाखाएं खुलने से सभी पंचायतों में बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायी जा चुकी, 510 करोड़ रुपये 74 हजार छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत कर्ज दिये गए, कानून- व्यवस्था की चूलें कसी जा रही हैं, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है और साइबर क्राइम रोकने के लिए प्रस्तावित 74 इकाइयों में से 40 ने काम शुरु कर दिया।

Related posts

પાકિસ્તાન ટીમ પાસે બેન્ચ સ્ટ્રેન્થ નથી : દાનિશ કનેરિયા

aapnugujarat

કાર્તિની ૧૧ મિલિયનથી વધુની સંપત્તિને જપ્ત કરાઇ

aapnugujarat

દેશને શટકાવવાની વાત હશે, તો દરેક અવાજ જેલની પાછળ હશે : અમિત શાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1