Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक नए सिरे से सौंपेंगे इस्तीफा

कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने गुरुवार को कहा कि वे अब उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को नए सिरे से अपना इस्तीफा सौंपेंगे । विधायकों ने इस बात पर जोर दिया कि वे अब भी कांग्रेस में हैं और सिर्फ विधानसभा की सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दिया है । विधायकों ने इस पूरे प्रकरण में बीजेपी की भूमिका से इनकार किया है । विधायकों ने कहा, उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार हम बेंगलुरु पहुंचेंगे और माननीय विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे । बेंगलुरु में के आर पुरम से कांग्रेस विधायक बी. ए. बसवराज ने मुंबई में कहा,चूंकि उच्चतम न्यायालय ने हमें नए सिरे से त्यागपत्र सौंपने का निर्देश दिया है, इसलिए हम वहां जा रहे हैं । हमारे फैसले में कोई बदलाव नहीं आया है । उन्होंने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि इन इस्तीफों के पीछे भगवा पार्टी का हाथ है और बीजेपी नीत महाराष्ट्र सरकार उनकी मदद कर रही है ।
इन विधायकों के इस्तीफे से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन सरकार के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । बसवराज ने कहा, आरोप लगाए गए हैं कि महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार हमारे साथ है । हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि न तो बीजेपी और न ही कोई अन्य सरकार हमारे साथ है । उन्होंने कहा, लेकिन हमने सरकार से सुरक्षा मांगी है, जो उन्होंने प्रदान की है । इसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है । यशवंतपुर से कांग्रेस विधायक एस. टी. सोमशेखर ने भी बेंगलुरु में इसी तरह की राय जाहिर की । विधायक ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष ने लिखित में हमें दिया है कि यह इस्तीफा सही प्रारूप में नहीं है । इसलिए, हम शाम छह बजे से पहले उचित प्रारूप में अपना इस्तीफा सौंपेंगे । सोमशेखर ने भी जोर देकर कहा कि वह कांग्रेस में ही हैं और सिर्फ विधानसभा की सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दिया है । उन्होंने कहा,मैं अब भी कांग्रेस में हूं, निजी कारणों से हमने इस्तीफा सौंपा है । हम किसी अन्य राजनीतिक दल में नहीं गए हैं । शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए सोमशेखर ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और शाम छह बजे से पहले नए सिरे से इस्तीफा सौंपेंगे ।

Related posts

प्रधानमंत्री शुक्रवार को योगा पुरस्‍कार देंगे

aapnugujarat

લો બોલો…પશ્ચિમ બંગાળમાં કૂતરા સાથે દુષ્કર્મ !!

aapnugujarat

ડેરા હિંસા : સાત જિલ્લામાં ૩૦મી સુધી ઇન્ટરનેટ બંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1