Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बीकेयू राष्ट्रीय सचिव की बेटी मुंबई में मिली : रिपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव अनिल तालान की लापता बेटी कोमल तालान आखिरकार मिल गई है । अनिल तालान की बेटी गायब तो हिंडन बैराज से हुई थी लेकिन अब बड़े ही नाटकीय ढंग से वह मुंबई में मिली है । इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि कोमल ने हिंडन में कूदकर आत्महत्या कर ली है, क्योंकि वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला था । अनिल तालान की बेटी कोमल पिछले हफ्ते शविवार शाम को अचानक गायब हो गई थीं । वह दिल्ली में एक बीमा कंपनी में मैनेजर के तौर पर कार्यरत है । उनकी गाडी स्कॉपियों हिंडन से ही बरामद हुई थी । पुलिस ने कार के अंदर से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया था । इसमें कोमल ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगाया था । इसके बाद पुलिस ने कोमल के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी । बता दें कि कोमल की शादी पिछले साल जैथाली गांव के रहने वाले अभिषेक से हुई थी । अभिषेक के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा है । कोमल के लापता होने के बाद परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी में एक ऑडी कार, ५१ लाख रुपये नगद और ९० तोला सोना दिया था । इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज की मांग कर कोमल को परेशान कर रहा था । कोमल को हिंडन में ढूंढने के लिए बीकेयू कार्यकर्ताओं ने नहर का पानी घटाने की मांग भी उठाई थी । मांग न माने जाने पर उन्होंने बैराज रोड पर जाम लगा दिया था । बाद में किसी तरह उन लोगों को हटाया गया । पुलिस सूत्रों ने तब बताया था कि कार में जो सुसाइड नोट मिला था, वह फोटोकॉपी है और इस पर डेट स्पष्ट नहीं हो रही । उस पर कोमल के साइन भी ठीक से नहीं दिख रहे थे । नोट में कोमल ने ससुराल वालों द्वारा दहेज मांगने का जिक्र किया था । आगे लिखा था कि वह दुनिया छोड़कर जा रही है ।

Related posts

हरियाणा के मंत्री अनिल विज  ने राहुल की तुलना निपाह वायरस से की

aapnugujarat

મિશન ૨૦૧૯ : યુપીમાં ભાજપ શક્તિશાળી નેતા મેદાનમાં ઉતારશે

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડીઝલ પર ટેક્સ ઓછો થવો જોઈએ : આરબીઆઇ ગવર્નર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1