Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

NIA ने FICN जब्ती मामले में पश्चिम बंगाल से एक फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भिवंड़ी फर्जी भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) जब्ती मामले में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी साबिर जुल्लुर रहमान अली को मालदा जिले के उसके गृह नगर सफदारपुर से गिरफ्तार किया गया है। 
अधिकारी ने बताया कि वह जाली मुद्रा हासिल करने, तस्करी करने और आपूर्ति करने में सक्रिय था। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि साबिर का नाम 2018 में भिवंड़ी से पकड़े गए एक अन्य आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था। एनआईए की मुंबई इकाई ने साबिर को गिरफ्तार करके मालदा की एक अदालत में उसे पेश कर उसे ट्रांजिट रिमांड में भेजने की मांग की। 
आरोपी को मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा जहां जांच एजेंसी उसे पूछताछ के लिए हिरासत में भेजे जाने की मांग करेंगी। एनआईए इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पहले ही पेश कर चुकी है।

Related posts

लालू प्रसाद यादव की ज़मानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट में खारिज

editor

અયોધ્યા : રામ મંદિર માટે ૨૮ વર્ષ બાદ ફરી રથયાત્રા

aapnugujarat

સર્જીકલ સ્ટ્રાઈક ફરી થઈ શકે : જીતેન્દ્રસિંહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1