Aapnu Gujarat
મનોરંજન

ऋतिक रोशन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुआ मामला

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन विवादों में घिर गए हैं। ऋतिक के खिलाफ धारा 402 और 406 के तहत केपीएचबी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार शेषाद्रीनगर के कुकटपल्ली के नागरिक शशिकांत ने उनपर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने 22 जून को केपीएचबी पुलिस को दर्ज कराए गई शिकायत में दावा किया था कि उन्होंने दिसंबर 2018 में क्लटफिट सेंटर ज्वाइन किया था। इस जिम सेंटर के ऋतिक ब्रांड एम्बेसेडर हैं। 

शशिकांत ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने इस फिटनेस सेंटर को ज्वाइन करने के लिए 17,490 रुपये सालाना फीस का भुगतान किया था। जो कि डिस्काउंटेड फीस थी। शशिकांत का आरोप है कि ऋतिक युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। शशिकांत ने कहा कि फिटनेस सेंटर के नाम पर मासूम लोगों से धन वसूला जा रहा है। ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।

Related posts

નુસરતનો બોલ્ડ અવતાર ચર્ચાનું કેન્દ્ર

aapnugujarat

શાહિદ કપુર શ્રદ્ધાની ફિલ્મ સપ્ટેમ્બરમાં રજૂ થશે

aapnugujarat

હુમા કુરેશી પોતાની અલગ ઓળખ ઉભી કરવા સફળ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1