Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल के इस्तीफे पर बोले सुशील मोदी- दिखाना चाहते हैं कि देश के मतदाताओं ने उनके साथ किया बुरा

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह दिखाना चाहते हैं कि देश के मतदाताओं ने उनके साथ बुरा किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने लंबे त्यागपत्र में यह स्वीकार नहीं किया है कि देशद्रोह कानून समाप्त करने, ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर कहने, तीन तलाक का विरोध करने और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग कर सेना का अपमान करने जैसी बड़ी नीतिगत गलतियों के कारण कांग्रेस हारी, बल्कि वे यह दिखाना चाहते हैं कि देश के मतदाताओं ने उनके साथ बुरा किया। राहुल गांधी अगर अपनी जिम्मेदारी लेने से ज्यादा मतदाताओं के विवेक पर सवाल उठा रहे हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को मनाने के लिए खून से चिट्ठी लिखने, धरना देने और आत्महत्या की धमकी देने जैसी इमोशनल नौटंकी के बाद कांग्रेस ने अंतत: उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया, लेकिन 132 साल पुरानी पार्टी महीने भर में भी नया अध्यक्ष नहीं चुन पाई। इस पद के लिए जिन नामों की चर्चा है, वे गांधी परिवार के समय सिद्घ वफादार मोतीलाल वोरा और सुशील कुमार शिंदे जैसे लोग हैं। संकेत साफ है कि पार्टी का वास्तविक पावर सेंटर गांधी परिवार में ही रहेगा। सोनिया गांधी ने जैसे रिमोट कंट्रोल से 10 साल तक यूपीए सरकार चलाई, वैसे ही पार्टी चलाने के लिए रोबोट खोज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने परिस्थितिवश अगर गांधी परिवार के बाहर से किसी योग्य व्यक्ति को कमान सौंपी, तो उसे पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव की तरह गांधी परिवार के वफादारों की ओर से आंतरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा या सीताराम केसरी की तरह अपमानित होना पड़ेगा। नए अध्यक्ष के किस निर्णय को पावरफुर कार्यकर्ता राहुल गांधी कब फाड़ कर फेंके देंगे, कौन जानता है।

Related posts

Defence Minister Rajnath Singh warns Pakistan, says Now the discuss will be on PoK

aapnugujarat

રામ મંદિર : ભાગવત અને અમિત શાહ વચ્ચે બંધ બારણે બેઠક

aapnugujarat

સત્તામાં આવવા મત મળશે તો ૩૫એ અકબંધ રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1