Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

६ जुलाई से बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान

बीजेपी इस बार अपने सदस्यता अभियान में एक भी कॉल मिस नहीं होने देगी । इसकी तैयारी की जा रही है । ६ जुलाई से बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होना है । पिछले सदस्यता अभियान की तरह इस बार भी मिस्ड कॉल करके नए सदस्य बनाए जाएंगे लेकिन इसके साथ ही पेपर वेरिफेकेशन भी साथ-साथ होगा । बीजेपी के एक नेता के मुताबिक पिछली बार कई मिस्ड कॉल ट्रेस नहीं हो पाई थी इसलिए इस बार पेपर बैकिंग यानी पेपर का सपोर्ट भी साथ रहेगा । सदस्यता अभियान के लिए ७ दिनों के लिए सभी नेता विस्तारक बनेंगे । बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पिछली बार पहले मिस्ड कॉल करवाई गई जिसके बाद उन नंबर पर कॉल करके उनकी डिटेल ली गई और फिर घर घर जाकर संपर्क किया गया । लेकिन ऐसी मिस्ड कॉल भी थी जिनके बारे में डिटेल पता नहीं चल पाई । इसलिए इस बार तय किया गया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता जाकर लोगों से मिस्ड कॉल करवाएंगे साथ ही उसी वक्त उनसे एक फॉर्म भी भरवा लेंगे जिसमें उनका नाम, पता, कोई आईडी नंबर जैसी डिटेल होंगी । इससे उनका वेरिफिकेशन हो जाएगा । बीजेपी ने हर पांच पोलिंग बूथ में एक विस्तारक तैनात करने की योजना बनाई है । हर विस्तारक सात दिनों तक फुल टाइम काम करेगा । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव ने बताया कि पूरे देश में १० लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं इसलिए २ लाख से ज्यादा विस्तारक तैनात किए जाएंगे । राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी सात दिनों तक विस्तारक का काम करेंगे । इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे । बीजेपी अभी विस्तारकों की लिस्ट बना रही है कि कौन विस्तारक किन सातों दिनों में किन पांच बूथों की जिम्मेदारी संभालेंगे । बीजेपी के एक नेता ने कहा विस्तारकों का यह जिम्मा होगा कि वह सुनिश्चित करें कि कार्यकर्ता जितने नए सदस्य बना रहे हैं और जिनसे मिस्ड कॉल करवा रहे हैं साथ ही साथ उनका फॉर्म भी भर लें ।

Related posts

India rejects UN chief Antonio Guterres’ offer of Kashmir mediation with Pakistan

aapnugujarat

Ayodhya land dispute : SC asks mediation panel to submit final report by July 31, Next hearing on August 2

aapnugujarat

वैक्सीन के मॉक ड्रिल पर अब्दुल्ला ने खड़े किए सवाल, कहा- अप्रूवल के बाद हम क्यों कर रहे ड्राई रन?

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1