Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

१८ से ३० जून तक कक्षा-११ और १२ सायन्स में अनुपस्थितों के लिए खास परीक्षा

कक्षा-११ और १२ सायन्स की परीक्षा में उपस्थित नहीं रहने वाले विद्यार्थियों के लिए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा लेने का आयोजन किया गया हैं । यह खास परीक्षा १८ जून से ३० जून के दौरान गांधीनगर केन्द्र में लेने का तय किया गया हैं। जिसका कार्यक्रम बोर्ड द्वारा कुछ समय में जारी किया जाएगा । कक्षा-११ और १२ सायन्स की परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों ली जाने वाली खास परीक्षा में उपस्थित रहने के लिए विद्यार्थियों को १३ जून तक बोर्ड में अर्जी करनी होगी । मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा अब कक्षा-११ और कक्षा-१२ सायन्स में सेमेस्टर पद्धति रद्द कर दी गई हैं . जिसके कारण कक्षा-११ और १२ सायन्स में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने का एक और मौका मिले इस उद्देश्य के साथ बोर्ड द्वारा इस खास परीक्षा का आयोजन किया गया हैं । अक्टूबर २०११ से मार्च २०१६ तक में सेमेस्टर -१, २,३ और ४ में किसी भी सेमेस्टर में किसी भी विषय में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी इस खास परीक्षा में उपस्थित रह सकेंगे । बोर्ड द्वारा अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए १८ से ३० जून के दौरान गांधीनगर केन्द्र मंे यह खास व्यवस्था लेने का आयोजन किया गया हैं । हालांकि बोर्ड द्वारा इस खास परीक्षा का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित किया जाएगा । इस परीक्षा में बैठना चाहते विद्यार्थियों को स्कुल का परिपत्र तथा अर्जी पत्रक का नमूना या बोर्ड की वेबसाइट पर रखा गया हैं उसमें आवश्यक जानकारी भरकर आचार्य से हस्ताक्षर तथा परीक्षा फीस का सचिव के ड्राफ्ट के साथ बोर्ड क ओफिस में १३ जून तक अर्जी जमा करानी होगी ।

Related posts

ધો. ૧૨ સામાન્ય પ્રવાહ : શિયોલની શાસ્ત્રી વિદ્યાલયનું ૧૦૦ ટકા પરિણામ

editor

आज कक्षा-११ सायन्स का तीसरा मेरिटलिस्ट जारी किया

aapnugujarat

અમદાવાદ શહેરનું ૭૫.૨૪, ગ્રામ્યનું ૮૨.૧૭ ટકા રિઝલ્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1