कक्षा-११ सायन्स स्कुलों में प्रवेश के लिए स्कुलों ने दूसरा मेरिट लिस्ट जारी किया था । अधिकत्तर स्कुलों को दूसरा मेरिट लिस्ट जारी करना पडा हैं । दूसरे मेरिट लिस्ट में स्कुलों का मेरिटलिस्ट ६५ से ७० प्रतिशत के आसपास अटका होने की जानकारी मिली हैं । दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी कल शाम तक फीस भरकर अपना प्रवेश कन्फर्म करा सकेंगे । आगे आवश्यकता होने पर स्कुलों द्वारा ९ जून के दिन तीसरा मेरिटलिस्ट जारी किया जाएगा । तीसरे मेरिटलिस्ट के साथ स्कुलों में प्रति क्लास ५० विद्यार्थियों की प्रवेश कार्रवाई पूरी होगी । जिसके बाद आरक्षित केटेगरी के १६ विद्यार्थियों की प्रवेश कार्रवाई की जाएगी । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर और ग्रामीण मिलाकर कुल १७ हजार सायन्स स्कुलों की बैठक भरने प्रवेश कार्रवाई शुरु की गई हैं । जिसमें ५ जून के दिन पहला मेरिट लिस्ट जारी किया गया था । पहले मेरिटलिस्ट में विद्यार्थियों ने एक से अधिक स्कुलों में फोर्म भरे होने से नंबर लगे थे । जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अपनी पसंदीदा स्कुल में प्रवेश कन्फर्म कराया और अन्य स्कुल में प्रवेश रद्द हो गया । जिसके बाद रिक्त सीटों पर स्कुलों द्वारा दूसरा मेरिट लिस्ट जारी किया गया था । दूसरे मेरिटलिस्ट में शहर की स्कुलों का मेरिट ६५ से ७० प्रतिशत के आसपास अटका था । दूसरे मेरिट लिस्ट अनुसार विद्यार्थी गुरुवार शाम तक अपना प्रवेश कन्फर्म करा सकेंगे । दूसरे मेरिट लिस्ट अनुसार फीस भरने की अवधि पूरी होने के बाद जो जगहें रिक्त रहेगी वह जगह भरने स्कुलों द्वारा तीसरा मेरिटलिस्ट जारी किया जाएगा । ९ जून के दिन तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । तीसरे मेरिट लिस्ट के जारी होने के साथ ही प्रति क्लास ५० विद्यार्थियों का प्रवेश कार्रवाई पूरी मानी जाएगी । सायन्स स्कुलों के अपने ४० और अन्य स्कुल के १० विद्यार्थी मिलाकर कुल ५० विद्यार्थी के प्रवेश के बाद आरक्षित केटेगरी के १६ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा ।