Aapnu Gujarat
રમતગમત

सहवाग ने मुझे हताश कर दिया था : आर अश्विन

भारत के चोटी के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग को गेंदबाजी करते हुए वह हताश हो गए थे । अश्विन ने कुछ साल पहले नेट सत्र के दौरान सहवाग का सामना करने को याद किया । अश्विन ने कहा कि सहवाग कभी आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होता । असल में उन्होंने मुझे हताश कर दिया था । उन्होंने कहा कि दांबुला में एक घटना हुई थी जहां मेरी हर गेंद को उन्होंने कट किया । मैंने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी तो सहवाग ने कट किया । अगली गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने कट किया । अगली गेंद मैंने मिडल स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने कट किया । अश्विन ने कहा कि अगली गेंद मैंने लेग स्टंप पर फेंकी तो उन्होने फिर कट किया । मैंने कहा कि आखिर हो क्या रहा हैं । इसलिए मैंने फुल लेंथ की गेंद फैकी । सहवाग क्रीज से बाहर निकले और मुझ पर छक्का जड़ दिया । इस ऑफ स्पिनर ने कहा इसलिए मैंने खुद से कहा कि शायद मैं काफी अच्छा नहीं हू या यह व्यक्ति काफी अच्छा है जो वह था । मुझे याद है कि महान सचिन तेडुलकर के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी करते हुए मैं कभी इतना नहीं जूझा । अश्विन ने उस वाकये को याद करते हुए कहा कि इशके बाद मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैं सहवाग के पास गया और पूछा कि मुझे सुधार के लिए क्या करना चाहिए । इसके जवाब में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा२ कि मैं ऑफ स्पिनर को गेंदबाज नहीं मानता । वह मुझे बिलकुल भी परेशान नहीं करते । अश्विन कहते हैं कि इसके बाद मैंने कहा ठीक हैं । अगले दिन नेट पर मैंने कुछ आजमाया और उन्होंने शॉट खेलने शुरु कर दिए । वह मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे थे जैसे मैं १० साल के बच्चे के साथ करता अगर मैं उसके खिलाफ बल्लेबाजी करता तो ।

Related posts

૫૦૦ ટેસ્ટ વિકેટ ઝડપનાર બોલર બન્યો સ્ટુઅર્ટ બ્રોડ

editor

ઓસ્ટ્રેલિયા અને ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચે આજે રોચક જંગ

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયા સામે શ્રેણી માટે આજે ટીમની ઘોષણા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1