Aapnu Gujarat
મનોરંજન

पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना चाहते हैं परेश रावल

अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल ने कहा कि कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते और वह पाकिस्तानी धारावाहिको और फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे । रावल ने बताया कि हां मैं पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना पसंद करुंगा । मैं हमसफर जैसे सभी पाकिस्तानी धारावाहिकों को पसंद करता हूं । जिस तरह वे अभिनय करते हैं । कहानी, लेखन, भाषा, यह सब कुछ अच्छा हैं । मुझे महसूस होता है कि हमारे शो उबाऊ है । निर्माता- निर्देशक करन जौहर की फिल्म ए दिल हैं मुश्किल में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को उरी हमले के कारण पिछले साल इस फिल्म की रिलीज से पहले राजनीतिक दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी । परेश रावल लेखिका अरुंधती राय को लेकर हालिया विवादित बयान की वजह से चर्चा में थे जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों के सामने उन्हें सेना की जीप पर बांधा जाना चाहिए । इस बयान पर काफी हो हल्ला मचा था । रावल ने अपने बयान से माफी मांगने से इंकार कर दिया था । अभिनेता ने कहा कि सिनेमा और क्रिकेट दोनों देशों के बीच अंतर को पाटते हैं । इससे पहले चैपियंस ट्रॉफी २०१७ में इंडिया पाकिस्तानी के मैच को लेकर भी परेश रावल ने एक ट्‌वीट किया था । उन्होंने कहा कि कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते । वे आंतकवादी नहीं है, बजाय इसके वह दोनों देशों के बीच की दूरी को पाटते हैं । जब मन अच्छा न हो तब उस मुद्दे को उठाने का क्या औचित्य हैं । यह बेहतर है कि आप अपने देश के साथ रहे । अभिनेता ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध को पक्ष में नहीं हैं ।

Related posts

‘एक विलेन 2’ की शूटिंग को लेकर काफी खुश हैं दिशा पटानी

editor

પ્રિયંકાના કારણે ભણસાલીની ફિલ્મ ગુસ્તાખિયા અટવાઇ

aapnugujarat

प्रसून जोशी को राजस्थान सरकार ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1