Aapnu Gujarat
રમતગમત

धवन के दर्द को महसूस कर सकता हूं : तेंडुलकर

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने गुरुवार को कहा कि चोट के कारण भारत की वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के दर्द को वह महसूस कर सकते हैं । इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की धवन की जगह टीम में शामिल ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी करेंगे । धवन अंगूठे में फ्रैक्चर से उबर नहीं पाने के कारण मौजूदा विश्व कप से बाहर हो गए और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई । धवन को ९ जून को लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी । इस मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी । तेंडुलकर ने ट्‌वीट किया, तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं धवन । तुम अच्छा खेल रहे थे और इतने महत्वपूर्ण टूर्नमेंट के बीच में चोटिल होना दिल दुखाने वाला होता है । मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि तुम मजबूती से वापसी करोगे । धवन की जगह टीम में २१ साल के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर टेस्ट में शतकीय पारियां खेलकर प्रभावित किया था । अपने इस ट्‌वीट में तेंडुलकर ने ट्‌वीट लिखा, ऋषभ तुम अच्छा खेल रहे हो और खुद की प्रतिभा को दिखाने के लिए इससे बड़ा मंच नहीं हो सकता । शुभकामनाएं । भारतीय टीम का अगला मैच शनिवार को अफगानिस्तान से होगा ।

Related posts

રાજસ્થાન રોયલ્સ પોઇન્ટ ટેબલમાં ટોચ પર

aapnugujarat

વાર્ડબિજ સાથે ધોનીનો ૧૫ કરોડનો ત્રણ વર્ષ માટે કરાર

aapnugujarat

છ બેવડી સદી ફટકારનારો કોહલી પ્રથમ કેપ્ટન બન્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1