Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

वर्ष 2020 तक लग्जरी श्रेणी में भारतीय पर्यटकों की संख्या हो जाएगी 20 लाख के पार

बैठक, सम्मेलन, प्रदर्शनी या कंपनी की ओर से प्रोत्साहन पैकेज (एमआईसीई) के तहत विदेश जाने वाले भारतीय लोगों की संख्या 2020 तक बढ़कर सालाना 20 लाख के पार हो जाएगी। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। सातवें सालाना एमआईसीई इंडिया एंड लग्जरी ट्रैवल कांग्रेस से पहले प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी के पर्यटन का बाजार वर्ष 2025 तक नौ अरब डॉलर के हो जाने का अनुमान है। इस सम्मेलन का आयोजन 17 से 18 जुलाई को दिल्ली में तथा 23 से 24 जुलाई को मुंबई में होने वाला है। कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, इस क्षेत्र के भारतीय पर्यटकों की संख्या 2020 तक 20 लाख से अधिक तथा इस क्षेत्र का पर्यटन बाजार 2025 तक नौ अरब डॉलर के हो जाने का अनुमान है।

Related posts

સેંસેક્સમાં ૩૬૩ પોઇન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

વૉટ્‌સએપની જેમ સિક્યોર હશે ફેસબુક, કોઈ નહીં વાંચી શકે મેસેજ : ઝકરબર્ગ

aapnugujarat

GoAir’s digital marketing campaign wins global acclaim

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1