Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत से हारने के बाद सरफराज ने कहा, अकेला घर नहीं जाऊंगा

भारत से हारने के बाद आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने साथी खिलाड़ियों को ताकीद की है कि अगर विश्व कप के बाकी मैचों में वे अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो देश में और ज़लालत झेलने को तैयार रहें। भारत से विश्व कप मैच में 89 रन से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों से आलोचना झेलनी पड़ रही है। 
पाकिस्तान के पांच मैचों में तीन ही अंक है। सरफराज ने कहा कि अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो पाकिस्तान में उन्हें और अपमान झेलना होगा। उन्होंने कहा, यदि कोई सोचता है कि मैं घर लौट जाऊंगा तो वह अहमक है। खुदा न करे कुछ हो गया तो सिर्फ मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा, खराब प्रदर्शन को भुलाकर बाकी चार मैचों में अच्छा खेलना होगा। पाकिस्तान को अब 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

Related posts

નિવૃત થતાં પહેલાં આગામી જનરેશનને તૈયાર કરવા માંગુ છું : શમી

editor

મેરી ક્રિસમસ કહેતા ફરી ટ્રોલ થયો મોહંમદ કૈફ

aapnugujarat

Steve Smith’s record speaks for itself, but captain Virat Kohli best : Ganguly

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1