Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

PM मोदी ने किर्गिस्तान के साथ 20 करोड़ डॉलर के समझौतों की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्गिस्तान के साथ 20 करोड़ डॉलर के समझौतों की घोषणा की है। राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ लंबी बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने के लिए करीब 15 करार हुए। इनमें एक करार दोहरे काराधान को खत्म करने के लिये है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट पर बताया कि पीएम मोदी ने सूरोनबे से उनके निवास पर मुलाकात की, इस दौरान दोनों ने व्यापार को बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्र में संबंध मजबूत करने पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा, रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों ने पांच साल के लिए रोडमैप तैयार लिया है। इसके अतिरिक्त व्यापार एवं निवेश, शिक्षा और विकास में सहयोग पर एक साथ काम करने की सहमति बनी है।

Related posts

જી-૨૦ઃ ટ્રમ્પે પુતિન સાથેની મુલાકાત રદ કરી, રશિયા-યુક્રેન વિવાદને ગણાવ્યું કારણ

aapnugujarat

યુપી પેટાચૂંટણી : યોગીના તમામ કાર્યક્રમો રદ કરાયા

aapnugujarat

નીતીશ કુમાર ભુલી ગયા બાબુ જગજીવન રામનો સંદેશ : લાલુ યાદવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1