Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट ६० हजार रुपये में बिके

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-२०१९ मुकाबले के टिकटों की कीमत ६० हजार रुपये तक पहुंच गई । साल २०१३ के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नमेंट में आमने-सामने हो पाती हैं । ब्रिटेन में लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं और इसी कारण इस ‘महामुकाबले’ के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगीं । २० हजार क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए लेकिन जिन लोगों ने उस समय टिकट खरीदा था, अब वे उन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं । ऐसे ही लोगों से टिकट लेकर उसे रीसेल (दोबारा बिक्री) करने वाली वेबसाइट-वियागोगो (वियागोगो डॉट कॉम) के मुताबिक उसके पास करीब ४८० टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए और इनमें ब्रॉन्ज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कटेगरी के टिकट थे । कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ब्रॉन्ज और सिल्वर कटेगरी के टिकट उसने अब पूरी तरह बेच दिए हैं और इनकी कीमत १७ हजार रुपये से लेकर २७ हजार रुपये तक रही । वेबसाइट ने हालांकि यह नहीं बताया कि रीसेल के लिए उसने टिकट कितने में खरीदे थे लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत उसने बताई है । शुक्रवार तक ५८ गोल्ड और ५१ प्लेटिनम कटेगरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत ४७ हजार रुपये से लेकर ६२ हजार रुपये तक रखी गई है । वेबसाइट के मुताबिक उसके पास गोल्ड कटेगरी के ५८ और प्लेटिनम कटेगरी के ५१ टिकट उपलब्ध हैं । वेबसाइट के मुताबिक ब्रांज और सिल्वर कटेगरी के टिकटों की कीमत में पांच हजार रुपये का अंतर है । यह इसलिए है क्योंकि जो क्षेत्र शराब के लिए स्वीकृत हैं, उनके लिए अधिक मांग है ।

Related posts

अजहर अली वापस ले सकते हैं ODI क्रिकेट से संन्यास का फैसला

aapnugujarat

मोटेरा स्टेडियम में खेलना शानदार अनुभव होगा : कुलदीप

editor

BCCI ने महिला टीम के प्रदर्शन विश्लेषक पद के लिए मांगा आवेदन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1