Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

TCS को मिला रिजर्व बैंक के सीआईएमएस के लिए 310 करोड़ रुपए का ठेका

रिजर्व बैंक ने अपनी केंद्रीय सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली (सीआईएमएस) के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टीसीएस को 310.52 करोड़ रुपए का ठेका दिया है। रिजर्व बैंक ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने कहा कि इससे डेटा का निर्बाध संग्रहण तथा सत्यापन सुनिश्चित होगा। केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, टीसीएस ने आईबीएम इंडिया, इंफोसिस और एलएंडटी इंफोटेक जैसी आईटी कंपनियों को पीछे छोड़कर यह ठेका हासिल किया। टीसीएस को आरबीआई के साथ करार के एक साल के भीतर काम पूरा करना होगा। रिजर्व बैंक ने अपने डेटा वेयरहाउस को दुरुस्त कर सीआईएमएस के क्रियान्वयन के लिए जुलाई 2018 में निविदा जारी की थी। सीआईएमएस में डेटा वेयरहाउस के साथ डेटा लेक शामिल होगा। इसमें केंद्रीय आकलन मंच भी शामिल होगा जो आरबीआई डेटा साइंस लैब का तैयार किया जाना सुनिश्चित करेगा।

Related posts

આઈકિયા, હેનીઝ એન્ડ મોરિટ્‌ઝ જેવા રીટેલ સ્ટોર્સમાંથી પણ પેટ્રોલ, ડિઝલ ખરીદવાની સુવિધા મળશે

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૪૬૧ પોઇન્ટ સુધર્યો

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડીઝલ પર એક્સાઇઝ ડ્યુટીમાં બે રૂપિયાનો ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1