Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

स्वदेशी मानवरहित स्क्रैमजेट प्रदर्शन विमान का भारत ने किया पहला सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा तट के निकट एक बेस से हाइपरसॉनिक गति से उड़ान के लिए स्वदेश में विकसित अपने मानवरहित स्क्रैमजेट प्रदर्शन विमान का पहला परीक्षण किया। बुधवार को बालासोर से किया गया यह परीक्षण कामयाब रहा। 
रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह विमान हाइपरसॉनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली विकसित करने संबंधी देश के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप से पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 25 मिनट पर किया। उन्होंने कहा, नयी तकनीक का परीक्षण किया गया। रेडार से प्राप्त डेटा दिखाता है कि परीक्षण सफल रहा। डीआरडीओ के HSTDV कार्यक्रम के तहत 20 सेकेंड की अवधि के लिए स्क्रैमजेट टेक्नॉलजी का प्रदर्शन किया गया। इस प्रोग्राम में पूरी कामयाबी मिलने के बाद भारत कुछ गिने-चुने देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। 
सूत्रों के मुताबिक हाइपरसॉनिक और लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए वीइकल के तौर पर इस्तेमाल होने के साथ ही इससे कई नागरिक उद्देश्यों की भी पूर्ति हो सकेगी। साथ ही इसके जरिए कम खर्चे पर सैटलाइट की लॉन्चिंग हो सकेगी।

Related posts

अनशन में २०११ का जलवा नहीं दोहरा पाए अन्ना हजारे

aapnugujarat

દેશનાં ચોકીદાર ચોરી કરી રહ્યા છે : રાહુલ

aapnugujarat

કૈરાના ઇફેક્ટ : શેરડી ખેડૂત માટે ૮૦૦૦ કરોડ અપાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1