Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सुशील मोदी का तेजस्वी पर तंज- वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पाएगा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पाएगा। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि महागठबंधन में जो बड़े भाई बन कर लोकसभा चुनाव में सीटें बांट रहे थे और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर रोज अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई। उन्होंने कहा कि जो विफल क्रिकेटर रहे, वे वंशवादी राजनीति की पिच पर खेलते हुए खुद को स्टार बल्लेबाज समझ रहे थे लेकिन बिहार की महान जनता ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया। वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पाएगा।
भाजपा नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सबका विश्वास जीतने में लगी है जबकि राहुल गांधी भाजपा पर विद्वेष फैलाने के अनर्गल आरोप लगाकर खुद को हास्यास्पद बनाने से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की ऐतिहासिक जुमा मस्जिद के पुनर्निर्माण में भारतीय सहयोग की पेशकश की और आतंकी हमले का निशाना बने कोलम्बो के सेंट ऐंथनी चर्च जाकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले प्रधानमंत्री की पहल पर भारत से हज यात्रा पर जाने वालों का कोटा बढ़ाकर दो लाख किया गया। सरकार ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कालरशिप देने का फैसला किया।

Related posts

ભારત સરકાર ૬૦ હજાર કરોડના સબમરીન પ્રોજેક્ટની કામગીરી શરૂ કરશે : નેવીની તાકાત વધશે

aapnugujarat

ઉર્જિત પટેલે ૧૯મીએ બેઠક બોલાવી

aapnugujarat

‘Agni-II’ ballistic missile with strike range of 2000 Kms successfully test-fired

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1