Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बनासकांठा जिले के भेदला गांव में झोपड़पट्टी में आग लगने से दो बच्चे खाक

बनासकांठा जिले में अमीरगढ के भेदला गांव के डुंगराल क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रहता एक गरीब परिवार के झोपडपट्टी में आग लग गई थी । मां रसोई बना रही थी तब लगी आग में सिर्फ १५ दिन की बच्ची और दो वर्ष का बच्चा जिंदा जल गये इसे लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । मां खुद भी आग की लपटों में आ जाने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गई थी । जिसकी वजह से उसे निकट के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी । इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बनासकांठा जिले में अमीरगढ के भेदला गांव में झोपड़ी में परिवार के साथ रहती एक महिला घर में रसोई बना रही थी तब अचानक आग लग गई थी । आग की लपटों ने कुछ ही सैकन्ड में पूरे झोपड़पट्टी को चपेट में लेने से उस समय घर में मौजूद महिला और इसके १५ दिन की बच्ची और दो वर्ष का बच्चा इस आग में जिंदा जल गये । खुद मां भी आग की लपटों में आ जाने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गई थी । आग इतनी भयंकर थी कि पूरा झोपड़पट्टी जलकर खाक हो गया । जिसमें गरीब परिवार के घर का सामान और मालसामान भी जलकर खाक हो गया । हालांकि, गरीब परिवार के दो मासूम बच्चे इस आग में मरने की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । दूसरी तरफ घटना की गंभीरता को ध्यान में लेकर अमीरगढ के मामलतदार, डीडीओ तथा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई । हालांकि, घटनास्थल पर पूरी झोपड़पट्टी आग में जलकर खाक हो जाने के दृश्य देखकर दुखी हो गये । गंभीर रूप से झुलस गई मां को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी ।

Related posts

મુખ્યમંત્રીના નેતૃત્વમાં મહાનગરોમાં પીવાના પાણીની સ્થિતિની કરાયેલી સમીક્ષા

aapnugujarat

વાર્ષિક પ૦ હજાર ટ્રકની ઉત્પાદન ક્ષમતા ધરાવતો પ્લાન્ટ કચ્છમાં શરૂ થશે

aapnugujarat

ભાવનગર ખાતે એક અનોખા રાસ – ગરબાના કાર્યક્રમનું આયોજન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1