Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

डिग्री इंजीनियरिंग में ४० हजार बैठक अभी भी खाली

गुजरात सरकार शिक्षा के पीछे करोड़ों रुपये खर्च कर रही होने का दावा कर रही है । विशेष करके प्राथमिक और माध्यमिक में स्कूल प्रवेशोत्सव की बड़े पैमाने पर वर्षों से मनाया जाता है । इस बार भी प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया है लेकिन दूसरी तरफ उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग जैसे महत्व के कोर्स में विद्यार्थियों का मिलना मुश्किल हो गया है । राज्य में प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है तब इसका एक उदाहरण फिलहाल में डिग्री इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया में देखने को मिला है । डिग्री इंजीनियरिंग और फार्मसी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, तब इंजीनियरिंग में ७२,३८८ हजार बैठकों के सामने ३३,७८१ हजार विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन किया है । जिसकी वजह से इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रक्रिया पहले ही ३९,६०७ बैठकें खाली रह गई है । जो गत वर्ष खाली रही २० हजार बैठकें से करीब दोगुना है । इस तरह, अब राज्य में शिक्षा के दो अलग-अलग चित्र सामने आ रहे है ।
केंद्रीय प्रवेश समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ११ जून को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट घोषित करके ११ से १६ जून के बीच मोक राउंड शुरू किया जाएगा । मोक राउंड का परिणाम १९ जून को और फाइनल राउंड अब १९ जून से शुरू किया जाएगा । प्रवेश समिति द्वारा जबकि कार्रवाई शुरू की गई तब डिग्री इंजीनियरिंग में कुल ६१ हजार बैठकें उपलब्ध थी । लेकिन इडबल्युएस लागू करने के बाद ११ हजार से ज्यादा बैठकों की वृद्धि हुई है । जिसकी वजह से अब इंजीनियरंगि की कुल ७२ हजार बैठकें हुई हैं, जिसके सामने प्रवेश के लिए ३३,७८१ विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है । प्रवेश समिति के सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी विद्यार्थी प्रवेश ले ऐसा तय नहीं होता है ।
हर वर्ष रजिस्ट्रेशन की संख्या के सामने प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या तीन से चार हजार जितनी कम रहती है ।

Related posts

કસ્તુરબા વિદ્યાલયોમાં કન્યાઓને ફ્રીમાં શિક્ષણ

aapnugujarat

શિક્ષણ ઉપર ખર્ચ મામલે ભારત ખુબ પાછળ છે : સર્વે

aapnugujarat

ધોરણ ૧૨ સામાન્ય પ્રવાહનું આજે રિઝલ્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1