Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व कप में भारत के युवराज हो सकते है पांड्या : मैक्ग्राथ

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक पंड्या भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 के सत्र में युवराज सिंह ने निभाई थी। युवराज ने 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए दूसरी बार भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।
मैक्ग्राथ से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को युवराज सिंह की कमी खलेगी जिन्होंने 2011 में सफलतापूर्वक फिनिशर की भूमिका निभाई थी तो मैक्ग्राथ ने कहा, पंड्या वह भूमिका निभा सकते है, डीके (दिनेश कार्तिक) भी अच्छे फिनिशर है। 
मुझे लगता है उनके पास ऐसी टीम है जो अच्छा कर सकती है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, उनके गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करते है। उनके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप में अच्छा कर सकती है। यह देखना होगा कि वे इंग्लैंड की हालात में कैसा खेलते हैं।

Related posts

રવિ શાસ્ત્રીમાં જરાય ટૅલન્ટ નહોતી : કપિલ દેવ

aapnugujarat

Dhoni is role model for youngsters : Kirmani

aapnugujarat

વિશ્વ કપ પહેલાં ટીમને યોગ્ય કરવાની જરૂર : કોહલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1