Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

साइकल टूरिजम से पर्यावरण बचाएंगे सिद्धारमैया

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर में एक पब्लिकसाइकल शेयरिंग स्कीम (पीबीएस) ट्रिन-ट्रिन को शुरु किया । इस तरह मैसूर भी उन ग्लोबल शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां घूमने के साइकलों का इस्तेमाल किया जाएगा । मैसूर को पहले से ही भारत के साफ शहरों में गिना जाता हैं । यूजर्स को एक स्मार्ट कार्ड लेना होगा जिसे वे स्वाइप करेंगे और डोकिंग स्टेशन से साइकल ले पाएंगे । अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचकर यूजर इसे किसी भी दूसरे स्टेशन में छोड़ सकते हैं । साइकल को छोड़ने के बाद स्मार्ट कार्ड से किराया वसूल कर लिया जाएगा । कुल ४५० साइकलें एक नाम मात्र की फीस के साथ ४८ ओटोमेटेड डोकिंग स्टेशनों से ली जा सकती हैं । ये स्टेशन टूरिस्ट प्लेस, यूनिवर्सिटी और अस्पतालों के आसपास होंगे । इस पहल को वर्ल्ड बैंक, ग्लोबल इन्वायरमेंटल फंड और शहरी भूमि परिवहन के राज्य निदेशालय से फंड मिला हैं । ये साइकलें मैसूर सिटी कोर्पोरेशन की हैं और इस प्रोजेक्ट को ग्रीन वील राइड ओपरेट कर रहा हैं ।

Related posts

રાહુલ-પવાર સાથે સતત બીજા દિવસેય નાયડુની વિસ્તૃત ચર્ચા

aapnugujarat

તમિળનાડુમાં અન્નાદ્રમુક અને ભાજપ એકસાથે ચૂંટણી લડશે

aapnugujarat

मिशन २०१९ : यूपी में पूरी ८० सीटें जीतने का इरादा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1