उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में सोमवार भोर हुए एक लोमहर्षक हादसे में ट्रक और बस की टक्कर से लगी आग में झुलसकर बस सवार २२ यात्रियों की मौत हो गयी तथा १५ अन्य जख्मी हो गये । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना का गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे गोंडा डिपो की बस दिल्ली से लौट रही थी । बस चालक लखनऊ -दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सम्भवतः कुछ भ्रमित होकर बस को गलत तरफ ले गया ।तभी इंवर्टिस मोड पर लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की बस से जबर्दस्त टक्कर हो गयी ।उन्होंने बताया कि जोरदार टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई । इससे पहले बस यात्रियों को बस से निकलने का मौका मिल पाता । उनका वाहन आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुका था । हालांकि ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और उसका चालक भाग निकला । कुमार ने बताया कि इश हादसे में २२ बस यात्रियों की जल कर मौत हो गयी हैं । पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि मृतको में कितने पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं । उन्होंने बताया कि हादसें में १५ अन्य यात्री घायल हो गये हैं । उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । उनमें से छह की हालत गंभीर बताई जाती हैं । मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल को तत्काल हेलीकोप्टर से बरेली पहुंचकर राहत कार्यो की प्रभावी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के आदेश भी दिए हैं ।