Aapnu Gujarat
મનોરંજન

टाइगर श्रॉफ के कारण दिशा पाटनी ने छोड़ दी ‘मर्डर ४’

खूबसूरत ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी इस समय अपनी आने वाली फिल्म भारत की रिलीज का इंतजार कर रही हैं । इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, कटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे । इसके अलावा वह मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मलंग में भी काम कर रही हैं जिसमें उनके ऑपोजिट आदित्य रॉय कपूर दिखाई देंगे । अब हालिया खबरों की मानें तो दिशा ने मशहूर मर्डर सीरीज की अगली फिल्म करने से इनकार कर दिया है । बताया जा रहा है कि यह फिल्म उन्होंने टाइगर श्रॉफ के कारण छोड़ी है । रिपोट्‌र्स के मुताबिक, मर्डर ४ के लिए विशेष फिल्म्स ने दिशा से संपर्क किया था लेकिन टाइगर ने उनसे इस ऑफर के लिए इनकार करने के लिए कह दिया । हालांकि अभी तक इसका कारण तो पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि टाइगर ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि मर्डर फ्रैंचाइज की फिल्मों में काफी हॉट और इंटिमेट सीन होते हैं ।
शायद वह दिशा को ऐसे सीन्स में नहीं देखना चाहते होंगे । इससे पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि दिशा पाटनी के लिए फिल्मों में किसिंग करने से तौबा कर ली है । हालांकि अभी तक इन दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है लेकिन अक्सर ये दोनों इवेंट और डेट्‌स पर साथ नजर आते हैं जिससे इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री समझी जा सकती है ।

Related posts

કેમરૂન ડાયઝ હવે અભિનય નહીં કરે તેવા હેવાલને આખરે રદિયો

aapnugujarat

ફિલ્મના શૂટિંગ દરમ્યાન દીપિકા પાદુકોણની તબિયત બગડી

aapnugujarat

સુચિત્રા કૃષ્ણમુર્તિ ફરી ફિલ્મમાં દેખાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1